बांसवाड़ा.जिले के घाटोल नेशनल हाईवे पर स्थित अरिहंत इंटरप्राइजेज शोरूम में कुछ दिनों पहले इलेक्ट्रॉनिक आइटम की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन नकबजन अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.
नकबजनी कर केरल चले गए...होली पर घर आए तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए...
पुलिस ने तीन नकबजन अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.
पुलिस ने इस मामले में 1000 इनामी अपराधी जयप्रकाश विता गौतम को गिरफ्तार लिया है. साथ ही उसके कब्जे से शोरूम से चोरी की गई एलईडी बरामद की.वारदात के बाद तीनों ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बंटवारा कर लिया.जैसे ही सरगना पप्पू पुलिस के हाथ लगने की सूचना मिली, तो यह तीनों ही पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए केरल भाग गए.
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार सहायक पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद जरी कुंडा गांव में इन तीनों के मकानों पर अचानक दबिश दे कर तीनों अरोपियों को पकड़ लिया. वहीं पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों से नकजानी का सामान बरामद किया.