बांसवाड़ा. जिले के घाटोल कस्बे के एनएच-113 पर स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात चुनावी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और होटल संचालक के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि होटल संचालक ने पुलिसवालों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
बांसवाड़ा : पुलिस की दादागीरी, खाने को लेकर होटल संचालक से मारपीट के आरोप में मामला दर्ज - rajasthan
जिले के घाटोल में स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मी खाना खाने आए. जिनका होटल संचालक से मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मामला बढ़ गया और
वहीं, शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र पंचाल ने बताया कि शनिवार रात 10.30 बजे उनके रेस्टोरेंट में नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मी खाना खाने आए और दो मिनट में खाना उपलब्ध करवाने का ऑर्डर देने लगे. जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने खाना बनने में 15 से 20 मिनट लगने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक व स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की कर दी.
इसी दौरान बीच बचाव को आये नरेश पंचाल की कॉलर पकड़कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद खमेरा थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.