बांसवाड़ा. शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर गलकिया गांव में रविवार सुबह एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. शव खून से सना हुआ था. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का अंदाजा लगाया है.
गांव से करीब 200 मीटर दूर सोयाबीन के खेत पर नीम के पेड़ पर शव लटका देखा गया. सुबह करीब 9 बजे बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को देखा तो वे घबरा गया और तत्काल गांव पहुंचकर लोगों को जानकारी दी. साथ ही सदर पुलिस को सूचना दी. थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां मृतक का शरीर पूरी तरह से खून से सना हुआ था. सूचना पर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अताउरहमान, पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल भी पहुंच गए लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पेड़ से शव नहीं उतारने दिया. इस बीच मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए. मृतक की शिनाख्त माला बस्ती निवासी 22 वर्षीय प्रभु पुत्र केवजी मईडा के रूप में की गई.
सिर पर भारी वस्तु से चोट
मृतक का शरीर पूरी तरह से खून से सना हुआ था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट की गई थी. सिर में बड़ा सा हॉल भी पाया गया. इससे लगता है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर वार करने से उसकी मौत हो गई.
तीन से चार लोग हो सकते हैं शामिल
मौका ए वारदात को देखते हुए इस हत्याकांड में तीन से चार लोगों के शामिल होने की आशंका है. जिस पेड़ पर शव लटका पाया गया उसके तने की लंबाई 12 से 15 फीट ऊंची है. जिस पर किसी अकेले व्यक्ति द्वारा शव को लेकर चढ़ना नामुमकिन है. जानकारी के अनुसार किसी अन्य स्थान पर मौत के घाट उतारने के बाद शव खेत पर लाया गया और दो से तीन लोगों की मदद से शव को पेड़ पर चढ़ा कर लटकाया गया.