बांसवाड़ा. सरकार की ओर से घोषित किया गया पूर्ण लॉकडाउन बांसवाड़ा में शनिवार को सफल होता दिखाई नहीं दिया. सरकार की ओर से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर कोरोना पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बांसवाड़ा शहर और जिले में शनिवार सुबह से ही लॉकडाउन था.
पढ़ेंःTwitter Blue Tick को जानें : क्या होता है ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिक का मतलब...साइबर एक्सपर्ट से समझिये
पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखाई दिया. जिले में कुल 635 वाहनों के चालान बनाकर 77300 रुपए जुर्माना वसूला गया है. यही नहीं इस दौरान कुल 11 वाहन जप्त भी किए गए हैं.
14 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भी भेजा गयाः
जिला प्रशासन ने बेवजह सड़क पर घूमने वाले कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा. कई को मजबूरी के चलते छोड़ना पड़ा तो कई को एप्रोच के चलते रिहा करना पड़ा. बावजूद इसके जिले में 14 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है.
जिले में कुल 10 दुकानों को सीज भी कियाः
प्रशासन की ओर से बांसवाड़ा शहर और जिले में कुल 10 दुकानों को सीज भी किया गया है. यह वह दुकान थी जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए खोल कर सामान बेच रहे थे. पुलिस ने सज्जनगढ़ कस्बे में 2 दुकानें सील की है. बांसवाड़ा शहर के आजाद चौक में 2, इंदिरा कॉलोनी में 2, उदयपुर रोड पर 01 और दाहोद रोड पर 03 दुकानों पर कार्रवाई की गई.
पढ़ेंःCorona Update: राजस्थान में 942 नए मामले आए सामने, 32 मौत...कुल आंकड़ा 9,45,442
कार्रवाई तो हर दिन होगी कोई नहीं छोड़ा जाएगाः
हमने इस संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि लोग प्यार से नहीं मानते तो प्रशासन के पास कार्रवाई करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. इसलिए तमाम पुलिस टीम और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी हाल में लॉकडाउन का पालन होना ही चाहिए.