बांसवाड़ा. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान बांसवाड़ा एसपी ने आदेश दिए कि सुबह 11:00 बजे बाद जैसे ही बाजार में आवाजाही बंद हो जाए तो लोगों से सख्ती से पालना कराई जाए. यदि कोई व्यक्ति सड़क पर आता दिखे तो तत्काल उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया जाए. ऐसे में पुलिस सक्रिय हो गई और टीम ने कई जगह कार्रवाई कर कई लोगों को पकड़ा. इस दौरान एक वाक्या ऐसा भी सामने आया जब महिलाएं घर के युवक को पुलिस से छुड़ा ले गईं.
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा कार्रवाई पढ़ें:Rajasthan Corona Update: 18231 नए मामले आये सामने, 164 लोगों की मौत...
बांसवाड़ा पुलिस की टीम कार्रवाई करते हुए पाला पुल क्षेत्र में पहुंची और यहां एक गली में टहल रहे युवक को पकड़ लिया. थोड़ा बहुत हो हल्ला हुआ तभी घर की महिलाएं बाहर आ गईं और युवक को पुलिस की गिरफ्त में देख बिफर गईं. ऐसे में महिलाओं के साथ बालिकाएं पुलिस से उस युवक को छोड़ने की गुजारिश करने लगी. कुछ ही पल में महिलाओं ने इस बात का भरोसा दिलाया कि युवक अब घर के बाहर नहीं निकलेगा और पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर उसे घर के अंदर कर लिया.
पुलिस ने भी थोड़ी सी समझदारी दिखाई और हिदायत देकर चली गई. कार्रवाई के बारे में सीआई मिट्ठू लाल ने बताया कि आज 7 दुकानदारों को शांति भंग की धारा में पाबंद कराया है. बीते 4 दिन में पुलिस ने जिले भर में करीब 200 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा है.