राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश...12 बाइक जब्त

बांसवाड़ा जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद भी अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जिले में रोजाना चोरी और लूटपाट की घटनाओं से लोग दहशत में आ गए है.

Banswara News, Rajasthan News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 10, 2021, 7:14 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 12 बाइक जब्त कर एक आरोपी को धर दबोचा. सदर थाना अधिकारी के अनुसार आरोपी राजस्थान के विभिन्न जिलों से बाइक चुराते थे और मध्यप्रदेश में वहीं की नंबरों की प्लेट लगाकर बाइक बेचते थे.

सदर थाना अधिकारी पूनाराम जाट ने बताया कि बीते दिनों बांसवाड़ा शहर के रहने वाले राहुल ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.राहुल के अनुसार उसकी बाइक उसके दोस्त के घर पर छत्रसाल पुर गांव में घर के बाहर खड़ी थी. रात्रि में बाइक चोरी हो गई. पुलिस को बाजना मध्यप्रदेश निवासी शंभू के बारे में अहम जानकारी मिली. लंबी पड़ताल के बाद शंभू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस गिरोह में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें-Crime In Jaipur : मोटर गैराज संचालक पर जानलेवा हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

विभिन्न जिलों से चुराते बाइक

प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान के विभिन्न जिलों से बाइक चोरी कर मध्यप्रदेश ले जाते और वहीं के नंबरों की प्लेट लगाकर बेच देते थे. इस कारण से पकड़ में नहीं आते थे. शंभू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details