बांसवाड़ा.शहर के बाइपास स्थित लियो सर्किल के पास कमलेश बैरागी नाम का एक पंचर वाले की दुकान है. इस पंचर वाले ने शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अपनी दुकान खोली और दुकान पर काम करने लगा. दुकान पर काम करने वाले दो लड़के भी मौके पर पहुंचे हुए थे.
हालांकि, उस समय दुकान पर कोई ग्राहक नहीं बताया गया. तभी सदर थाना पुलिस के कुछ जवान और गाड़ी मौके पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी डंडा लेकर गाड़ी से उतरे और दुकान की तरफ लपके. ऐसे में काम करने वाले दोनों युवक मौके से भाग छूटे और दुकानदार को उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दुकानदार जो कि विकलांग है और उस पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद पुलिस अधिकारी मौके से लौट गए. इसके बाद दुकानदार कमलेश बैरागी ने दुकान बंद कर दी और दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों से मिले और कार्रवाई की मांग की है.