बांसवाड़ा.मध्य प्रदेश की सीमा पर गुरुवार को गौ-हत्या का एक मामला सामने आया है. वहीं, मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उस आरोपी के जरिए उसके साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पाटन पहुंचे और जांच को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
दरअसल, पाटन थानाधिकारी रूपलाल को मध्यरात्रि बाद किसी अज्ञात ने सूचना दी कि मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित भूरी पाड़ा के घने जंगल में कुछ लोगों ने एक गौ-हत्या कर दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस टीम गठित करते हुए मौके पर पहुंचे, जहां पर कुछ लोग मौजूद थे.