बांसवाड़ा. शहर में पानी की मोटर चोरी के मामलों में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आय से अधिक खर्च कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने इनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान इन दोनों ने पानी की मोटर चोरी के अपराध को कबूल लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद और पूछताछ कर रही है, जिससे चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा हो सके.
पढ़ें:'देसी फ्रिज' पर लगा कोरोना का ग्रहण, मिट्टी के बर्तनों का कारोबार ठप
गौरतलब है कि बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों में मकानों से पानी की मोटर चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही थी. कोतवाली थाना अधिकारी भैया लाल आंजना के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, विशाल सिंह, हेमेंद्र सिंह और राजेंद्र को शामिल करते हुए टीम गठित की गई. टीम ने अपने स्तर पर मामले की जांच करते हुए मुखबिर तंत्र भी मजबूत किया गया. इस दौरान सूचना मिली कि अंकलेश्वर गांव के लोकेश (पुत्र-बाबूलाल पारगी) और पंकज (पुत्र-लाला चरपोटा) देर रात अपने घर से निकल जाते हैं और दिन भर घर पर रहने के दौरान अपनी क्षमता से अधिक खर्च करते हैं.
पढ़ें:मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज में छोटे दुकानदारों को राहत नहीं
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों को अपनी निगरानी में ले लिया. इसके बाद जब रविवार को लोकेश और पंकज पानी की एक मोटर लेकर कस्टम चौराहे पर पहुंचे और उसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पूछताछ के दौरान दोनों ने लोधा डूंगरी, अमरदीप नगर, खंडू कॉलोनी, रीको, बालाजी नगर और पीपलवा से पानी की 5 मोटर चोरी करना कबूल कर लिया.
थाना प्रभारी आंजना ने बताया कि दोनों को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है.