राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग पर मासूम के साथ यौन शोषण का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज - sexual harrassment case

जिले में एक मासूम के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग का पुलिस मेडिकल कराएगी. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

नाबालिग पर है आरोप

By

Published : May 15, 2019, 9:02 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम बालिका से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों द्वारा बुधवार शाम को इस सबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र 12 से 13 के बीच है और वह पीड़िता के पड़ोस में रहता है. पुलिस गुरुवार को आरोपी का मेडिकल कराएगी.

मासूम के साथ दुष्कर्म

गढ़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 5 वर्षीय उनकी पुत्री गत दिनों घर पर ही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले 12 से 13 साल के लड़के ने उसे पतंग देने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ ज्यादती की. पीड़िता द्वारा परिजनों को पड़ोसी बच्चे द्वारा उसके साथ किए गए कुकृत्य के बारे में जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details