बांसवाड़ा. केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे बांसवाड़ा शहर के पास सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि 1 नवंबर को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ (PM Modi Mangarh Program) पहाड़ी पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उनकी सभा के लिए भाजपा 6 जिलों पर फोकस किए हुए है. इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तीनों प्रदेश के 2-2 जिले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र का विकास होगा और इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट भी बनाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Meghwal on pm mangarh visit) दो दिन से बांसवाड़ा दौरे पर हैं और तमाम छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात (preperation for PM Modi Mangarh program) कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ लाने की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई है. यही कारण है कि वे बांसवाड़ा, डूंगरपुर के साथ ही गुजरात और मध्यप्रदेश के जिलों में भी संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुजरात के दाहोद और महिसागर जिलों से लोगों को बुलाया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के रतलाम व एक अन्य जिले से लोगों को लाया जाएगा. इसी प्रकार राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर जिले से हजारों लोग यहां पर पहुंचेंगे.
पढ़ें.मानगढ़ से आदिवासी समाज को साधेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है राजस्थान के जलियांवाला बाग का इतिहास
प्रधानमंत्री आएंगे तो विकास होगा ही
मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो मानगढ़ धाम की पूरी पहाड़ी का विकास होगा. यहां के लिए डीपीआर बनाई जाएगी और तय मानकों के अनुसार इसे विकसित किया जाएगा. यहां पर रोपवे जैसी संभावनाओं को तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो निश्चित रूप से मानिए कि यहां की अन्य धरोहर के साथ सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और विकास का कार्य भी होगा.
अंग्रेजों के कृत्य का जघन्य हत्याकांड है मानगढ़ धाम
मानगढ़ धाम के इतिहास को टटोलते हुए मेघवाल ने कहा कि गोविंद गुरु की क्षमता थी कि 1913 में एक लाख आदिवासियों को उस पहाड़ी पर इकट्ठा कर लिया. वह भी उस समय जब ना तो कम्युनिकेशन के बड़े साधन थे और न आने जाने के लिए कोई संसाधन. उस समय मांस मदिरा जैसी बुराइयों का त्याग होने लगा था. इसी के विरोध में अंग्रेजों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया जो आज आदिवासी भाइयों के बलिदानों की कहानी कहता है. महान समाज सुधारक गोविंद गुरु तमाम बुराइयों को दूर करने के साथ ही स्कूल खोलने जैसे मुहिम को भी आगे रख समाज को नई चेतना दी.