बांसवाड़ा.जिले में बजरी खनन को लेकर पुलिस इन-दिनों एक्शन में है. जहां पुलिस ने बीते 2 दिनों में बड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे मामले का खुलासा एसपी काबिंद्र सिंह सेंगर ने किया है.
एसपी ने बताया कि डीएसपी गजेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई वाहन जब्त किए गए हैं. एसपी ने एडिशनल एसपी कैलाश सांधू के सुपर विजन में एक टीम का गठन किया कि माही नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना है, वहां पर पूरी कार्रवाई होनी चाहिए.
अवैध बजरी खनन करते जेसीबी जब्त इस पर जिला विशेष टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. डीएसपी राव ने बताया कि पूरी टीम ने अरथुना के कुवानियां और भरकड़िया पाड़ा गांव में डेरा डाला और कई वाहन और बजरी खनन का सामान जब्त किया गया है. कुछ लोगों को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई तो उन्होंने माही नदी के दुर्गम स्थानों पर अपनी नावे छिपा दी. इस पर शनिवार दिन में तलाशी कराकर नावों को जब्त किया है.
अवैध बजरी खनन के नाव जब्त पढ़ें-भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड : बहन की हत्या का बदला लेने के दिनदिहाड़े गोलियों से भूना, जानें पूरी कहानी
जानिए आखिर क्या-क्या जब्त किया
- तीन डंपर
- चार ट्रैक्टर
- एक जेसीबी
- एक स्कॉर्पियों
- एक मेजर जीप
- 5 नाव (रात्रि में)
- 9 नाव (दिन की तलाशी में)
पढ़ें-सुसाइड करने से पहले विवाहिता ने बनाया Video: कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, परिजनों को Sorry बोल नहर में कूदी
कई लोग भाग छूटे एक आरोपी को हिरासत में लिया
अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई डीएसपी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि एक आरोपी कुवालिया निवासी नटवर को हिरासत में लिया है, जबकि जिन लोगों को भनक लगी, वह नदी में तैरकर या किसी तरह मौके से भाग छूटे. पुलिस जिला विशेष टीम के साथ ही गढ़ी थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी और अरथुना थानाधिकारी गजवीर सिंह की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. यही कारण है कि यह कार्रवाई जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हो गई है.