राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे, SDRF की टीम तलाश में जुटी - नदी में बहे लोग

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में अनास नदी पर अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बह गए. अस्थि विसर्जन के बाद नदी में बहाव आने से 6 लोग फंस गए थे, जिसमें से एक व्यक्ति तैरकर बाहर आ गया, बाकी बचे 5 लोग नदी के बहाव में बह गए. प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस जाप्ता और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और तलाश में जुटी है.

people flowing in Anas river, death in Banswara
अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे

By

Published : Aug 22, 2020, 7:39 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ इलाके में गुजरात सीमा पर अनास नदी में 5 लोगों के बहने की सूचना है. उनका एक साथी तैर कर बाहर निकल गया, लेकिन 5 अन्य तेज बहाव के साथ बह गए. आसपास के लोगों ने नदी के बीच काफी समय तक उन्हें फंसे देखा, लेकिन बाद में उनका भी कोई पता नहीं चला. गुजरात सीमा का अंतिम गांव होने से काफी समय तक प्रशासन भी नहीं पहुंच पाया.

अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे

बाद में कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी विजेश पंड्या और पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह, थानाधिकारी धनपत सिंह मौके पर पहुंच गए. समाचार लिखने तक दाहोद और बांसवाड़ा की रेस्क्यू टीम बहने वाले लोगों की तलाश में जुटी थी. अनास नदी पर जालिमपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ. यह गांव गुजरात और राजस्थान के बीच पड़ता है. ऐसे में घटनास्थल के एरिया को लेकर भी असमंजस बना रहा.

पढ़ें-धौलपुर: नमाज पढ़कर घर आया अधेड़, फिर कमरा बंदकर खुद को मारी गोली, मौत

बताया जाता है कि जालमपुरा पुलिया के पास गुजरात के छोटी कनकासिया थाना इलाके का गांव पड़ता है. किसी व्यक्ति की मौत पर उसके परिवार के 25 से 30 लोग अस्थि विसर्जन के लिए अनास नदी पहुंचे थे. पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि इनमें से 6 लोग नदी के बीच पड़ने वाले टापू पर रुक गए, जबकि शेष अन्य वहां से बाहर निकल गए. इसी दौरान नदी का बहाव तेज हो गया और टापू पर वह 6 लोग फंस गए.

पढ़ें-राजस्थान : अनियंत्रित होकर पलटा बीएसएफ का ट्रक, एक जवान की मौत

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार उनमें से 2 लोग हिम्मत कर नदी में कूद पड़े और तैर कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन एक ही व्यक्ति बाहर निकल पाया. उसका साथी पानी के वेग के आगे टिक नहीं पाया और तेज बहाव के साथ बह गया. किनारे पर खड़े लोग बेबस थे, क्योंकि नदी का बहाव बहुत तेज हो गया था. टापू पर फंसे चार जने काफी समय तक देखे गए, परंतु पानी का बहाव तेज होता गया. डीएसपी ने बताया कि 6 में से एक व्यक्ति बाहर निकल गया, जबकि 5 अन्य बह गए. सूचना पर गुजरात के दाहोद के साथ बांसवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और लापता लोगों की तलाश में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details