राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवारियों की "लाल बस्ता सड़क" रैली 8 को, मांगों को लेकर सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप से हुए लेफ्ट - Patwaris gave memorandum

घाटोल में राजस्थान पटवार संघ के उप शाखा घाटोल के पटवारियों ने सोमवार को अपनी विभिन्न मागों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं 8 फरवरी को संभाग मुख्यालय पर लाल बस्ता सड़क रैली का आयोजन किया जाएगा.

Rajasthan Patwar Union,  Patwaris gave memorandum
पटवारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया

By

Published : Feb 1, 2021, 9:22 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). राजस्थान पटवार संघ उप शाखा घाटोल के पटवारियों ने सोमवार को प्रदेश क्षेत्रीय सलाहकार गणेश बरोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या को ज्ञापन दिया. पटवार संघ की ओर से ग्रेड पे 3600 L10 करने और एसीपी 9, 18, 27 वर्ष के स्थान पर 7, 14, 21, 28 वर्ष करने के लिए पिछले 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. लेकिन सरकार पटवारियों की बातें नहीं मान रही है.

पढ़ें-सूरत हादसाः दुर्गम रास्तों ने रोका बस का रास्ता तो ट्रैक्टरों से पहुंचे शव, 15 लोगों की एक साथ जली चिता

राजस्थान पटवार संघ अपनी मांगों को लेकर सोमवार से समस्त पटवारी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हो गए ताकि सरकार को प्रेषित की जाने वाली समस्त सूचनाएं प्रभावित हों. वहीं आनलाइन क्रॉप कटिंग का सम्पूर्ण बहिष्कार भी किया जाएगा. 8 फरवरी को संभाग मुख्यालय पर लाल बस्ता सड़क रैली का आयोजन किया जाएगा. 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं सभी राजकीय अवकाश के दिन किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा.

काली मगरी में सामाजिक सुरक्षा एवं मित्र आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

घाटोल उपखंड के कालीमगरी ग्राम पंचायत में सोमवार को सेव द चिल्ड्रन एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा योजना जुड़ाव एवं ई-मित्र शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शांता देवी ने की. मुख्य अतिथि घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा, विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव और जिला परिषद सदस्य नानालाल निनामा, पंचायत समिति सदस्य सुरता देवी बरगोट, पूनमचंद निनामा ने की. अतिथियों और ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया.

इन योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

  • ग्रामीणों को पालनहार योजना
  • विधवा पेंशन
  • वृद्धावस्था पेंशन
  • विशेष योग्यजन पेंशन योजना
  • शुभ शक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल एवं विकास योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • मुख्यमंत्री कन्यादान सहयोग एवं उपहार योजना
  • आपकी बेटी योजना
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन सहायता योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details