राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: संतुष्ट नजर आए Covid सेंटर में भर्ती मरीज, कहा- घबराए नहीं... जांच कराएं - कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं

बांसवाड़ा में भर्ती कोरोना मरीज अस्पताल के रख-रखाव से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बीमारी से डरें नहीं, बल्कि तत्काल प्रभाव से जांच के लिए आगे आए. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई तो घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ कुछ ही दिन की बात है. लापरवाही बरतने से जान भी जा सकती है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
संतुष्ट नजर आए Covid सेंटर में भर्ती मरीज

By

Published : Aug 11, 2020, 6:55 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर के साथ-साथ अब गांव में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना के साथ रोग को छुपाया जाना भी बताया जा रहा है. कोविड-19 में उपचार और वहां लगातार 10 से लेकर 14 दिन तक रखे जाने की अनिवार्यता से भी लोग काफी भयभीत देखे गए हैं.

संतुष्ट नजर आए Covid सेंटर में भर्ती मरीज

लोगों का मानना है कि कोविड-19 के उपचार के दौरान रोगी को एक प्रकार से केयर सेंटर में रहना पड़ता है. खान-पान से लेकर उपचार तक की व्यवस्थाओं को लेकर भी कई प्रकार की भ्रांतियां और अफवाह के चलते लोग वार्ड में भर्ती होने से भी कतराते हैं.

बता दें कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में फिलहाल मेल और फीमेल के 50-50 बेड के 2 वार्ड संचालित है, जिनमें 54 रोगियों का उपचार चल रहा है. रोगियों से की गई बातचीत के दौरान रोगी न केवल डॉक्टरों के व्यवहार से बल्कि सफाई कर्मियों के कामकाज से भी खुश नजर आए. वार्ड में डॉ. अश्विन पाटीदार, दिनेश पंड्या और मयंक शर्मा की टीम जब भी जरूरत पड़ती है, वे तुरंत वहां पहुंच जाते हैं.

पढ़ें-बांसवाड़ा में सोमवार को 33 लोग पाए गए Corona संक्रमित

युवा चिकित्सकों की टीम के उपचार के साथ लोगों में काफी हिम्मत भी बन जाती है, जिससे वे लोग अपनी बीमारी को भूलकर खुद को स्वस्थ्य महसूस करने लगते हैं. इस दौरान एक मरीज ने बताया कि सैंपल लेने से लेकर उपचार तक उनकी पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. वार्ड की साफ-सफाई भी बहुत बेहतर है, हर समय सफाई कर्मचारी अपने काम में जुटे रहते हैं.

रोगियों से बातचीत में सामने आया कि चाय-नाश्ते और खानपान भी घर जैसा है और समय-समय पर जरूरत के हिसाब से खाने-पीने की सामग्री मिल जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यदि किसी रोगी के परिवार के लोग टिफिन लाना चाहते हैं तो उन्हें भी छूट दी गई है, जिससे उन्हें हॉस्पिटल में रहने का आभास ही नहीं हो पाता.

मरीजों का कहना था कि लोगों को किसी प्रकार के सिम्टम्स आने पर तत्काल प्रभाव से जांच के लिए आगे आना चाहिए. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई तो घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ कुछ ही दिन की बात है. यदि लापरवाही बरती तो जान भी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details