बांसवाड़ा. शहर के निकट रतलाम रोड पर तेज गति से जा रही एक बस पेड़ से टकरा गई. हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन दुर्घटना स्थल को देखने के बाद लोग चालक के बचने को आश्चर्य बता रहे हैं. क्योंकि ड्राइवर साइड में पेड़ का पूरा तना घुस गया था और आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया.
हादसा कागदी पिकप के पास होना सामने आया है. बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में धुत था. इस कारण बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और एक बड़े पेड़ से जा टकराया. फिलहाल चालक बंजारा बस्ती बांसवाड़ा निवासी 59 वर्षीय श्यामलाल का बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता मईडा से दुर्व्यवहार का मामला फिर गरमाया, कार्यकर्ताओं ने मंत्री बामणिया और एसपी का फूंका पुतला
धमाका होने पर पहुंचे आसपास के लोग:
बताया जाता है कि कागदी पिकप के पास अचानक तेज धमाका हुआ. आवाज को सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकले. रतलाम मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरा नजर आया. मौके पर पहुंचे तो एक बस बड़े पेड़ से भिड़ी नजर आई. चालक बस के पास बेसुध हालत में था. प्रत्यक्षदर्शी मनीष के अनुसार उस समय चालक बेहोशी हालत में था. 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे चिकित्सालय भेजा गया.
यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में पुलिया से 40 फीट गहराई में गिरा ट्रेलर, सवार लोगों के बारे में फिलहाल असमंजस
कैसे बच गया चालक हैरत में है लोग:
दुर्घटना स्थल और बस की हालत को देखते हुए बस चालक श्यामलाल का सलामत बचना लोगों को हैरत में डाल रहा है. जिस पेड़ से बस टकराई वह बहुत बड़ा पेड़ था और उसका एक बड़ा थाना आगे के ग्लास को फोड़ते हुए ड्राइवर साइड में लगभग 4 से 5 फीट तक घुस गया था. वहीं बस का आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे. ऐसी हालत में बस चालक का बच जाना आसपास के लोगों को हैरत में डाल रहा है.
यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में गेमन पुलिया पर 2 ट्रेलर भिड़े, एक नदी में जा गिरा और दूसरा पुलिया पर झूला
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा, नशे में था चालक
वहां मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना के दौरान चालक श्यामलाल शराब के नशे में था. पुलिस ने अपनी एमएलसी में उसे शराब के नशे में होना बताया है. पता चला है कि बांसवाड़ा से बाजना वाया कुशलगढ़ के लिए संचालित बस को चालक हनुमान जी के वहां पर करने जा रहा था. चालक श्यामलाल के अनुसार अचानक स्टेरिंग के साथ ब्रेक फेल हो गए थे. उसके बाद क्या हुआ उसे पता नहीं. वहीं चालक के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में डूबा रहता है और दुर्घटना के दौरान भी शराब के नशे में था. गनीमत रही कि उस समय बस में कोई नहीं था अन्यथा जान माल की भारी हानि हो सकती थी.