बांसवाड़ा. जिले की तीन पंचायत समितियों गढ़ी, घाटोल और अरथुना में सोमवार को 69 पंचायत समिति और 10 जिला परिषद वार्ड के लिए मतदान होगा. इनके लिए 518 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक के लिए सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त पांच-पांच कर्मचारियों का दल लगाया गया है. मतदान दलों को रवानगी से पहले यहां गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कोविड-19 के बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों में आए बदलाव के बारे में बताया गया. आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार मतदान कर्मियों को कोविड-19 से खुद का बचाव करने के साथ-साथ मतदान के लिए आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि जहां भी जरूरत होगी तुरंत अतिरिक्त जाब्ता भेज दिया जाएगा.
पढे़ं-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676
इस दौरान संदर्भ व्यक्तियों ने चुनाव को लेकर अलग-अलग विषय पर कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया. चुनाव पर्यवेक्षक ने भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश मालव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे. प्रशिक्षण के बाद मतदान कर्मियों को वाहनों के जरिए अपने अपने गंतव्य मतदान केंद्र के लिए रवानगी दी गई. इस दौरान सुबह से ही कॉलेज परिसर में मेले जैसा माहौल रहा.