राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट- मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया - बांसवाड़ा कोरोना वायरस केस

बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. इस प्लांट की खास बात यह होगी कि इसके जरिए ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराई जा सकेगी. बांसवाड़ा विधायक और मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने इसका वादा किया है.

Banswara news, Minister Arjun Singh Bamnia
बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 4, 2021, 10:29 PM IST

बांसवाड़ा. शहर और जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही बांसवाड़ा एमजी अस्पताल में एक ऐसा वार्ड शुरू किया जाएगा, जिसके सभी 60 बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी. इसके लिए नया ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है और इसी महीने की 15 तारीख तक इस प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा. इसे जल्दी से तत्परता करने के लिए इसकी मॉनिटरिंग बांसवाड़ा विधायक और टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया स्वयं कर रहे हैं. मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी दोनों इसके पीछे लगे हुए हैं. हर दिन इस का फीडबैक लेते हैं. एमजी अस्पताल का दौरा करते हैं.

बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

यह भी पढ़ें-बीकानेर: नए शैक्षणिक सत्र के लिए फीस रेगुलेशन एक्ट के तहत कमेटी करेगी फीस निर्धारण

ऑक्सीजन प्लांट के लिए कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू कर दिया गया है. बताते चलें हाल ही में मंत्री बामणिया ने 125 ऑक्सीजन के सिलेंडर गुजरात के गांधीनगर से भी मंगवाए हैं और इतने ही सिलेंडर अगले 15 दिन में आने वाले हैं. प्राणवायु के अभाव में लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. यदि टेडी मंत्री का दावा सही साबित हुआ और 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट लग गया तो निश्चित मान के चलिए कई लोगों की जान अकेले बांसवाड़ा में ही बचाई जा सकेगी. फिलहाल जिस स्तर पर काम चल रहा है, उसे देखते हुए कह सकते हैं कि काम समय पर पूरा हो जाएगा.

लोगों से गाइडलाइन पालना की अपील

अभी तक डंडे गुस्से और चालान काट कर लोगों को सड़क पर आने से रोकने वाली पुलिस अब उनके हाथ भी जोड़ने लगी है. बांसवाड़ा शहर के कस्टम चौराहे पर कई पुलिस जवान हमें हाथ जोड़कर लोगों को समझाइश करते हुए दिखे और उन्होंने निवेदन किया कि हम आपके हाथ जोड़ते हैं, आपका परिवार है हमारा परिवार है. अब आप बेवजह सड़क पर आना पूरी तरह बंद कर दें क्योंकि आप सड़क पर आएंगे तो आप कोरोना जैसा ही बीमारी अपने घर ले जाएंगे. इस दौरान कई लोग खुद भी शर्मिंदा हुए तो कई लोग बहस करते हुए भी दिखे. पूरी टीम में रमन सिंह गजराज सिंह व अन्य पुलिस जवान शामिल थे. इन्होंने 11 बजे यह कार्रवाई शुरू की और 2 बजे ड्यूटी तक इसी तरह लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए दिखाई दिए.

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई

बांसवाड़ा शहर में कॉलेज रोड पर एक दुकानदार शटर डॉउन कर अंदर कारोबार कर रहा था. साड़ियों के एस शोरूम का मालिक अब जीवन में दोबारा कानून तोड़ने की कोशिश शायद नहीं करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके खिलाफ प्रशासन ने जो कार्रवाई की है. वह बेहद खतरनाक है. शहर के डूंगरपुर रोड स्थित एक साड़ी के शोरूम पर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन की ओर से दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही 25000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details