बांसवाड़ा. नए आबकारी बंदोबस्त के तहत जिले के 48 शराब की दुकानों के ठेकों के लिए चल रही ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण में मंगलवार को जिले की 13 दुकानों की नीलामी होगी. बता दें कि रजिस्ट्रेशन के आखरी दिन सोमवार को इनमें से आठ दुकानों के लिए 16 ठेकेदार ही आगे आए, हालांकि रात 12 बजे तक ऑनलाइन पैसा जमा कराने की समयावधि होने से देर शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इनमें से कुल कितने ठेकेदार हैं, जो नीलामी में शामिल होंगे. वहीं जिला आबकारी अधिकारी पीसी रेगर ने बताया कि मंगलवार को 13 दुकानों की ई नीलामी प्रस्तावित है.
बांसवाड़ा: शराब की दुकानों के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी, पहले दौर में 6 दुकानों के लिए 16 ठेकेदार आए आगे
बांसवाड़ा में नए आबकारी बंदोबस्त के तहत जिले के 48 शराब की दुकानों के ठेकों के लिए चल रही ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण में आज यानि मगंलवार को जिले की 13 दुकानों की नीलामी होगी. पहले दौर में 6 दुकानों के लिए 16 ठेकेदार आए आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें:मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेगे उपचुनाव का बिगुल
इसमें से बांसवाड़ा वृत की पांच घाटोल, नरवाली, छोटी सरवन, दानपुर और आंबापुरा जबकि कुशलगढ़ वृत के आनंदपुरी, छोटा डूंगरा, छोटी सरवा, गांगड़तलाई, कसारवाड़ी, सज्जनगढ़, टिमेड़ा के साथ ही मोनाडूंगर की दुकानें शामिल हैं. उक्त दुकानों में से आठ के लिए शाम तक 16 रजिस्ट्रेशन हुए जबकि, नरवाली, घाटोल, दानपुर, छोटी सरवा और कसारवाड़ी की दुकान के लिए शाम तक कोई आगे नहीं आया, हालांकि उम्मीद रही कि आखरी समय में मध्य रात्रि तब ठेकेदार और रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके साथ ही रेंगर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवा चुके ठेकेदारों में भी रात 12 बजे तक ऑनलाइन पैसा जमा करवाने वाले नीलामी में शामिल होने के प्रावधान के चलते शाम तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंगलवार को दुकानों के लिए कौन-कौन नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे.