बांसवाड़ा.चक्रवाती तूफान का असर बांसवाड़ा में भी जमकर देखने को मिल रहा है. बांसवाड़ा का इन दिनों का तापमान 44 डिग्री के आसपास था, जो तूफान के कारण घटकर 36 डिग्री रह गया है. जबकि रात्रि का तापमान 26 डिग्री पहुंच गया.
वहीं लोहारिया क्षेत्र के मतवाला के पास बाई का गड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से रमेश अहारी पुत्र भैरा की मौत हो गई. इधर, बिजली विभाग ने भी तूफान को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जबकि आंबापुरा क्षेत्र में बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो चुकी है. इधर, चिकित्सा विभाग के मुखिया डॉ. हीरालाल ताबियार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी चिकित्सक अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. प्रत्येक अस्पताल में इमरजेंसी दवाएं, एंबुलेंस और जनरेटर की व्यवस्था रखनी होगी. यदि अस्पताल में खुद का जनरेटर नहीं है तो किराए का लाकर व्यवस्था करनी होगी. साथ ही जिले के प्रथम श्रेणी एमजीएच अस्पताल में सभी तरह की इमरजेंसी व्यवस्थाएं रखने के आदेश दिए हैं. जबकि कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिव कर दिया है. साथ ही रिस्पांस और गोताखोरों की टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर मौसम विभाग का क्या है अनुमान ?
सभी विभागों ने कंट्रोल रूम शुरू किए
आने वाले दो दिनों में खराब होने वाले मौसम की आशंका को देखते हुए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. साथ ही माही डैम के कंट्रोल रूम को 24 घंटे के लिए एक्टिव कर दिया गया है. जबकि चिकित्सा विभाग बिजली विभाग और जिला रसद कार्यालय घड़ी-घड़ी क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:जोधपुर सम्भाग में सेना को किया अलर्ट, तौकते चक्रवात को लेकर प्रशासन सतर्क