कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ थाने से करीब 6 किलोमीटर दूर देवदासाथ गांव में रविवार शाम को कार और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो रिक्शा में सवार एक किशोर की मौत हो गई. साथ ही 8 लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने शव नहीं उठाया और रास्ता जाम कर दिया.
पढ़ें: राजस्थान में कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो रिक्शा रोड से उतरकर खड्डे में जा गिरी. वहीं कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. ऑटो में सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायलों को कुशलगढ़ सीएससी में भर्ती कराया.
बांसवाड़ा में ऑटो रिक्शा और कार में जबरदस्त टक्कर, किशोर की मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क के किनारे ही रख दिया और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुशलगढ़ से डूंगरा जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने थोड़ी- थोड़ी देर पर 5 बार पुलिस पर पथराव किया. जिसमें पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इसके अलावा कार को आग के हवाले कर दिया, जिससे देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
पढ़ें:नागौर: तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत
थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने हालात को देखते हुए पाटन, सज्जनगढ़, कलिंजरा और बांसवाड़ा से भी पुलिस जाब्ता बुलाया. वहीं, बागीदौरा के पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे. देर रात को मृतक के शव को उठाकर पुलिस ने कुशलगढ़ सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया.