राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में किशोर की मौत, भड़के लोगों ने किया पुलिस पर पथराव - road accident in banswara

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के पास रविवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई और 8 जने घायल हो गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रास्ता जाम कर दिया.

बांसवाड़ा न्यूज, सड़क हादसा, एक की मौत, ऑटो रिक्शा-कार भिड़ंत, रास्ता बंद, Banswara news, road accident, one killed, auto rickshaw-car collision, road closed,

By

Published : Aug 18, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 10:25 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ से लगभग 6 किलोमीटर दूर देवदा गांव में रविवार को कार और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक किशोर की मौत हो गई और 8 जने घायल हो गए. बता दें कि मृतक और जख्मी लोग ऑटो रिक्शा में सवार थे. वहीं इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके से शव नहीं उठाया और रास्ता जाम कर दिया.

बांसवाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो रिक्शा रोड से उतर कर खड्डे में जा गिरा. वहीं, कार के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ऑटो में सवार 13 वर्षीय बहादुर निवासी झामरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायलों को कुशलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क के किनारे ही रख दिया और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डूंगरा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

यह भी पढे़ं : सूरजगढ़ का 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग्रामीणों ने मौके पर वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा और उस पर पथराव कर दिया. घायल पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल ले जाया गया. थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया ने हालात को देखते हुए पाटन, सज्जनगढ़, कलिंजरा और बांसवाड़ा से भी पुलिस जाब्ता बुलाया. वहीं बागीदौरा के पुलिस उपाधीक्षक गोपी राम मीणा भी मौके पर पहुंचे. मौके पर स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है. कुशलगढ़ से डूंगरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दुर्घटना कार्य करने वाली कार को भी आग के हवाले कर दिया.

Last Updated : Aug 18, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details