बांसवाड़ा.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहे. दौरे के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमने 429 करोड़ रुपए दिए, लेकिन राज्य की अशोक गहलोत सरकार एक पैसा भी खर्च नहीं कर पाई. जबकि तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश को दूसरी किस्त आवंटित की जा रही है.
उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और 65 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, भ्रष्टाचार की रैंकिंग में राजस्थान देश के शीर्ष अंक पर पहुंच गया है, लेकिन प्रदेश के मुखिया को अपने आकाओं को खुश करने के लिए जयपुर से दिल्ली की दौड़ लगाने से ही फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भामाशाह योजना भी बंद कर दी गई है, जबकि इससे प्रदेश के गरीब लोगों को 3 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त में मिल रहा था. यहां तक की केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत नहीं किया गया है, जबकि इसमें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने का प्रावधान है.
पढ़ें- बांसवाड़ाः केंद्रीय मंत्री शेखावत ने छात्रसंघ कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ