राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मीडिया के नाम पर धमका कर चौथ वसूली की कोशिश, एक गिरफ्तार - तथाकथित पत्रकार

बांसवाड़ा में दो व्यक्तियों ने मीडिया के नाम पर धमका कर चौथ वसूली करने की कोशिश की. आरोपी छात्रावास में घुस गए. जहां कथित रूप से अधीक्षक के साथ अभद्रता की. यही नहीं बिना परमिशन वीडियो क्लिप बनाकर उसे वायरल करने के नाम पर राशि की भी मांग की. जिसके बाद अधीक्षक ने इसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी. पुलिस ने एक आरोपी दो गिरफ्तार कर लिया है.

बांसवाड़ा की खबर, one arrested
मीडिया के नाम पर धमका कर चौथ वसूली की कोशिश

By

Published : Apr 11, 2020, 5:21 PM IST

बांसवाड़ा.पत्रकारिता की आड़ में धमकाकर वसूली करने के एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. बात दें कि मामला लोधा छात्रावास का है. गत दिनों मीडियाकर्मियों के नाम पर तथाकथित पत्रकार सुरेंद्र सोनी और किशन सेन अधीक्षक के कार्यालय में घुस गए. वहां ये दोनों कथित रूप से अधीक्षक के साथ अभद्रता करने से भी नहीं चूके.

यहां तक की बिना परमिशन वीडियो क्लिप बना ली और उसे वायरल करने के नाम पर राशि की भी मांग की. अधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्रशासन को जानकारी देते हुए पुलिस को भी रिपोर्ट दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को एक तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार किया उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है. एक छात्रावास की अधीक्षक ने कोतवाली में ये रिपोर्ट दी.

पढ़ें:कुशलगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सीख लेकर, रोकथाम के लिए बांसवाड़ा में बोहरा समुदाय ने खुद मोर्चा संभाला

मामले की जांच राज तालाब चौकी प्रभारी नारायण सिंह द्वारा की जा रही है. अनुसंधान में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की और सुरेंद्र सोनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में उसके अन्य साथी किशन सेन की भी तलाश की लेकिन वो हत्थे नहीं चढ़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details