राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में दिखा पीएम मोदी की अपील का असर, 9 बजे बंद रहे बिजली के स्विच, जलाए गए दीये - बांसवाड़ा में दीए प्रज्वलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर रविवार रात 9 बजे शहर के अधिकांश घरों पर लोगों ने बिजली बंद कर दी और उसके स्थान पर दीए जलाकर कोरोना वायरस से मुकाबला करने का संकल्प जताया.

बांसवाड़ा न्यूज, बांसवाड़ा में दीए प्रज्वलन, प्रज्वलन में कोरोना का असर, lit lamps in banswara, banswara news, effect of corona in banswara
जिले में दिखा प्रधानमंत्री के आह्वान का असर

By

Published : Apr 6, 2020, 9:59 AM IST

बांसवाड़ा. पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और इससे निजात पाने के लिए हर प्रकार के तरीके अपनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर रविवार रात घड़ी का कांटा जैसे ही 9 पर पहुंचा शहर के अधिकांश घरों पर लोगों ने बिजली बंद कर दी और उसके स्थान पर दीए जलाकर इस महामारी से मुकाबला करने का संकल्प जताया. समाज के हर तबके में अपने घरों को दीयों से रोशन किया.

दिन भर सड़कों पर पसरे सन्नाटे के बीच लोग सूर्यास्त के साथ ही बेसब्री से 9 बजने का इंतजार करते नजर आए. जैसे ही ये पल आया एक-एक कर गली मोहल्लों में अंधेरा छा गया और उसके स्थान पर दीप श्रृंखला जगमगा उठी. किसी ने अपनी छत पर तो, किसी ने बालकनी में दीपक जलाएं. बच्चों और बुजुर्गों के हाथ में मोमबत्तियां थी, तो युवाओं ने मोबाइल की टॉर्च ऑन कर रखी थी. प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के प्रति लोगों में इतना विश्वास था कि, गली-मोहल्ला से लेकर कई लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों तक दीप जलाएं.

झालावाड़: मनोहरथाना में जगमगाते दीप आए नजर

झालावाड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की अपील पर ग्रामीण अंचलों में और शहरी क्षेत्रों में लोगों ने 9 बजे से अपने-अपने घर में 9 मिनट तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए दीप जलाएं. व्यापार संघ अध्यक्ष माणक चंद मीणा ने बताया कि, प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने उनके आह्वान को भरपूर समर्थन करते हुए उनके निर्देश का पालन किया. वहीं क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी और पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग करता रहा. पूरे क्षेत्र में अयोध्या की तरह दीप जगमगाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details