राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः ठीकरिया कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित होगी ओजरिया सब्जी मंडी - coronavirus in rajasthan

बांसवाड़ा के ओजरिया सब्जी मंडी को जिला प्रशासन ने ठीकरिया स्थित कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि मंडी में सोशल डिस्टेंस को धत्ता बताकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के जुटने के मामले में पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है.

बांसवाड़ा में लॉकडाउन,  बांसवाड़ा में खबर का असर,  banswara news,  बांसवाड़ा में ओजरिया मंडी,  ठीकरिया कृषि उपज मंडी,  बांसवाड़ाl जिला प्रशासन,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan
मंडी होगी स्थानांतरित

By

Published : Apr 15, 2020, 1:13 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के निकट स्थित ओजरिया सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस को धत्ता बताकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के जुटने के मामले में पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस ने इस निजी मंडी को पहरे में ला दिया है. साथ ही जिला प्रशासन इस मंडी को ठीकरिया स्थित कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि अगले तीन-चार दिन में ठीकरिया कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए सब्जी कारोबार शुरू होने की संभावना है.

बता दें कि ईटीवी भारत ने ओजरिया मंडी संबंधी हकीकत को उजागर करते हुए पुलिस और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था. तस्वीरों को दिखाते हुए इस मंडी में सैकड़ों लोगों के जमघट के बारे में बताया गया था. दूरदराज से तड़के ही बड़ी संख्या में किसानों द्वारा सब्जी लाए जाने के साथ ही रिटेल में सब्जी खरीदने के लिए सैकड़ों लोग मंडी पहुंच रहे थे.

पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया जान्हवी का वीडियो, बताया सराहनीय कदम

यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात लोगों के मुंह पर ना तो मॉस्क थे और नहीं किसी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था थी. इसके चलते शहर में भी संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए प्रशासन को आगाह किया गया था. आखिरकार इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मंडी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस जवान लगा दिए गए. पुलिस ने सख्ती बरती तो लोगों ने खुद मंडी से दूरी बना ली है.

कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार हमने मंडी पर पुलिस जवान लगाने के साथ-साथ इस संबंध में पुलिस उप अधीक्षक अनिल मीणा के साथ उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत के समक्ष इस समस्या को रखा है.

यह मंडी काफी सकड़ी है साथ ही बड़ी संख्या में यहां लोग पहुंचते हैं. उपखंड अधिकारी ने इस मंडी को ठीकरिया कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने के लिए मंडी सचिव को तलब किया और लॉकडाउन तक वहां सब्जी मंडी लगाने की व्यवस्थाएं करने संबंधी दिशा निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details