राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने रखी मांगे, सौंपा 24 सूत्री मांग पत्र

बांसवाड़ा में राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी टीएसपी क्षेत्र महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपनी 24 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं बड़ी संख्या में एकत्रित कर्मचारियों ने अपनी मांगो पर जल्द सरकार स्तर से सकारात्मक पहल करने की मांग दोहराई.

By

Published : Feb 18, 2021, 10:38 AM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बांसवाड़ा समाचार,  Banswara news
अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने रखी मांगे

बांसवाड़ा. राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी टीएसपी क्षेत्र महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें राजस्थान पटवार संघ के तीन सूत्री मांग पत्र पर प्रदर्शन करने पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की. वहीं इसके साथ ही उन्होंने 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा. वहीं बड़ी संख्या में एकत्रित कर्मचारियों ने अपनी मांगो पर जल्द सरकार स्तर से सकारात्मक पहल करने की मांग दोहराई.

इस दौरान जिलाध्यक्ष नाथू लाल पाटीदार ने बताया कि ज्ञापन में अनुसूचित क्षेत्र के कार्मिकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने, टीएसपी और नॉन टीएसपी की अलग-अलग वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति करने, जिन विभागों में पद रिक्त है.

यह भी पढ़ें:उदयपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत

वहीं महा 2 वर्षों की शिथिलता देते हुए पदोन्नति करने, टीएसपी से नॉन टीएसपी में विकल्प पत्र के आधार पर तबादले करने, के साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान देने, सहित टीएसपी से टीएसपी में तबादलों पर प्रतिबंध हटाने, जैसे समस्त संवर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने, आयुर्वेद नरसिंह कर्मचारियों को मेडिकल नर्सिंग कार्मियों की तरह समस्त सुविधाएं देने के साथ ही सहायक राजस्व लेखाधिकारी ग्रेट 2 के पद भरने, बकाया महंगाई भत्ता कार्मिकों को देने, उपार्जित अवकाश पर लगाई रोक को हटाने सहित विभिन्न मांगे रखी गई. वहीं इस मौके पर भगवती लाल डिंडोर, रामचंद्र भगोरा, नैना जैन, किरण पंड्या, यशपाल सिंह, कांतिलाल परमार, लता जैन, सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details