बांसवाड़ा.जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर मंथन किया गया. मंथन में कार्यकर्ता चुनाव में किस प्रकार अपनी भूमिका निभाएंगे इसकी व्यपक चर्चा की गई. साथ ही पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद वार्ड के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निर्णय किया गया.
बैठक के मुख्य अतिथि बागीदौरा विधायक महेंद्र सिंह मालवीय थे. वहीं, अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य को सबके सामने रखा. बतौर मुख्य अतिथि मालवीय ने छात्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव राज्य सरकार के लिए काफी अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और शहरों के बाद गांव में भी पार्टी की सरकार बनानी होगी तभी हम अपनी इच्छा अनुसार विकास कार्य को आगे बढ़ा पाएंगे.