राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पंचायती राज चुनाव को लेकर NSUI की बैठक... - panchayati raj election-2020

बांसवाड़ा में सोमवार को एनएसयूआई की ओर से कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर मंथन किया गया.

बांसवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, banswara news, rajasthan news
जिले में NSUI की ओर से बैठक आयोजित

By

Published : Nov 16, 2020, 6:03 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर मंथन किया गया. मंथन में कार्यकर्ता चुनाव में किस प्रकार अपनी भूमिका निभाएंगे इसकी व्यपक चर्चा की गई. साथ ही पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद वार्ड के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निर्णय किया गया.

बैठक के मुख्य अतिथि बागीदौरा विधायक महेंद्र सिंह मालवीय थे. वहीं, अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य को सबके सामने रखा. बतौर मुख्य अतिथि मालवीय ने छात्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव राज्य सरकार के लिए काफी अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और शहरों के बाद गांव में भी पार्टी की सरकार बनानी होगी तभी हम अपनी इच्छा अनुसार विकास कार्य को आगे बढ़ा पाएंगे.

पढ़ें:भाजपा नेता धनराज मीणा पर जानलेवा हमला कराने का आरोप...कांग्रेस पदाधिकारियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

पूर्व मंत्री ने पार्टी के इस अग्रिम दस्ते को समय की कमी को देखते हुए पार्टी के लिए पूरी तरह से जुट जाने का आह्वान किया. इस दौरान वक्ताओं ने संगठन की मजबूती और पंचायती राज चुनाव प्रचार के लिए मुहिम चलाए जाने पर चर्चा के साथ जल्द से जल्द गांव में पहुंचकर लोगों तक सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का निर्णय किया. बैठक में प्रदेश सचिव अरविंद सीता डामोर ने भी विचार रखे. इस दौरान युवा कांग्रेस बांसवाड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष शाहरुख खान, नितेश मईडा, अरविंद बडेरा आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details