बांसवाड़ा.जिले में अपने प्रोजेक्ट की स्थापना से पहले नेशनल पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की ओर से सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सोमवार को चिकित्सा विभाग को 5 रोगी वाहन की चाबी सौंपी गई. इनमें से दो एंबुलेंस जिला चिकित्सालय को दी गई और तीन अन्य अपने प्रोजेक्ट साइट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए होंगी.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और परियोजना के चीफ इंजीनियर बीएस जोशी ने सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबीयार और जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा को एंबुलेंस की चाबी प्रदान की. वहीं इनमें से दो एंबुलेंस जिला चिकित्सालय के लिए दी गई.