बांसवाड़ा. झालावाड़ की तर्ज पर आज बुधवार को बांसवाड़ा में भी वसुंधरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. वसुंधरा रसोई के संचालकों की ओर से आज कोई कार्यक्रम नहीं किया गया. सीधे गाड़ी को जरूरतमंद लोगों के बीच ले जाया गया और खाने का वितरण किया गया. पहले दिन करीब 400 पैकेट बनाए गए थे जो कि जरूरतमंद और असहाय लोगों को शहर में वितरित किए गए.
वसुंधरा रसोई संचालन करने वाले लोगों का दावा है कोरोना महामारी की मार देश समेत राज्य व सभी शहर भी झेल रहे हैं. ऐसे में हम सभी को आपसी सहयोग से इस महामारी को हराना है और इसी दिशा में एक कदम है "वसुंधरा जन रसोई ". इसके जरिए कोरोना महामारी में गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. हमारा संकल्प है की महामारी के इस दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.
पढ़ें:धौलपुर में वसुंधरा जन रसोई का शुभारंभ, सांसद राजोरिया ने कही ये बात
शहर के विभिन्न इलाकों में यह सेवा कार्य बुधवार दिनांक 2 जून से शुरू किया गया है. शहर के गांधी मूर्ति चौराहे से इसकी शुरुआत की गई. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों की ओर से बांसवाड़ा शहर में वसुंधरा जन रसोई की पहल की गयी. इसके पहले दिन बांसवाड़ा की नज़दीकी कच्ची बस्ती, शहर में स्थित सब्ज़ी विक्रेता, मज़दूर वर्ग में भोजन के 400 पैकेट बांटे गए. यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा. जिला समन्वयक व दानदाता अभिषेक आचार्य ने बताया कि कोरोना काल के चलते गरीब तबके के लोगों को निशुल्क भोजन व्यवस्था वितरित करने में शहर की निजी सेवा संस्थान ने भी इसमें सहयोग प्रदान किया है.