राजस्थान

rajasthan

अब घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगावाए बांसवाड़ा के रसीले आम...

By

Published : May 23, 2021, 8:08 AM IST

जिला प्रशासन और उपभोक्ता भंडार की ओर से अब बांसवाड़ा में घर-घर लोगों को आम पहुंचाया जाएगा. जहां शनिवार हुए कार्यक्रम में कलेक्टर ने ऐसे वाहनों को हरी झंडी दिखाई, जो आम की आपूर्ति करेंगे. हालांकि उपभोक्ता भंडार ने एक शर्त रखी है, जिसमें कम से कम 5 किलो आम का ऑर्डर देना अनिवार्य होगा.

सहकारिता विभाग विभाग पहुंचाएगा घर पर आम, Cooperatives Department will deliver mangoes at home
सहकारिता विभाग विभाग पहुंचाएगा घर पर आम

बांसवाड़ा. जिले में अब सहकारिता विभाग ने फलों के रूप में आम को घर-घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है. इसके लिए विभिन्न प्रकार के आमों की कीमत अलग-अलग तय की गई है. आम के फलों के वाहन को कलेक्ट्रेट से शनिवार को कलेक्टर अंकित कुमार, एसीईओ राजकुमार शर्मा और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सहकारिता विभाग का दावा है कि बाजार की दर से 20% कम पर आम उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए बांसवाड़ा शहर का कोई व्यक्ति कम से कम 5 किलो आम के आर्डर देगा, तो उन्हें घर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

सहकारिता विभाग विभाग पहुंचाएगा घर पर आम

पूरे राजस्थान का 26% आम बांसवाड़ा में

बांसवाड़ा जिले में 30 से ज्यादा प्रकार के आम की फसलें किस्म पैदा होती है. इनमें लंगड़ा, दशहरी, तोतापुरी, केसर, मुंबई, ग्रीन मल्लिका, चौसा, कलमी और अन्य शामिल है. पूरे प्रदेश में जितनी आम की फसल पैदा होती है, उसका 26% आम अकेले बांसवाड़ा में पैदा होता है. इस कारण से यहां पर आम की बहुत बड़ी पैदावार होती है और यहां का आम दिल्ली-एनसीआर की मंडियों में बहुत लोकप्रिय है.

पढ़ें-जोधपुर में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, MDM अस्पताल में 21 मरीज भर्ती

बीते दिनों तो तौकते तूफान आने के बाद किसानों की स्थिति बिगड़ गई है. समय से पूर्व हुई बारिश ने आम की फसल को खराब किया, दूसरा आंधी तूफान के कारण बड़ी मात्रा में आम पेड़ों से गिर गए. इसके साथ ही इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है. इस कारण यहां का आम बाहर नहीं जा पा रहा है. इसलिए किसानों के सामने एक बड़ी समस्या आ गई कि वे फसल को कैसे और कहां पर बेचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details