राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदिवासी बहुल एरिया बांसवाड़ा और डूंगरपुर में अब पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की सप्लाई, वाहनों के लिए CNG भी - पाइप लाइन से रसोई सप्लाई

प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा और डूंगरपुर को घरेलू गैस पाइप लाइन और वाहनों को सीएनजी योजना से जोड़ने के लिए चिन्हित किया गया हैं. दोनों ही जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के 10वें चरण में हाथ में लिए जाने का प्रस्ताव है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बांसवाड़ा और डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा को भेजें पत्र में यह जानकारी दी है.

Banswara news, बांसवाड़ा लेटेस्ट न्यूज, गैस डिस्ट्रिब्यूशन इन बांसवाड़ा, dharmendra pradhan news, गैस डिस्ट्रिब्यूशन

By

Published : Nov 19, 2019, 9:39 AM IST

बांसवाड़ा.प्रदेश सरकार देश में स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही गैस आधारित इकॉनमी को भी प्राथमिकता के साथ विकसित करना चाहती है. केन्द्र सरकार इसके लिए घरेलू गैस पाइप लाइन और वाहनों के लिए सीएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देना है.

अब पाइप लाइन से रसोई सप्लाई

इसके तहत सरकार सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाने और विस्तारित करने का प्रयास कर रही है. दाखिल पत्र में बताया गया है कि साल 2014 से सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को 228 भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तारित किया गया है. 9वें और 10वें चरण का काम पूरा हो जाने पर देश की 54 प्रतिशत एरिया यानि की 70 प्रतिशत आबादी इस योजना से जुड़ जाएगी. साथ ही आगामी सालों में गैस आधारित शृंखला विकसित करने के लिये 120 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावनाए मौजूद रहेंगी. इस विषय में केन्द्रीय मंत्री ने अवगत करवाया है कि बांसवाड़ा और डूंगरपुर में योजना के अनुरूप नेटवर्क तैयार करने के लिए गुजरात गैस लिमिटेड को अधिकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- पहले पता होता की कोटा के बारे में गलत दिखाएंगे, तो मर्दानी-2 की शूटिंग ही नहीं होने देते: शांति धारीवाल

सांसद कटारा ने आदिवासी इस योजना को एक बड़ा तोहफा बताते हुए पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार जताया है. उन्होंने इस सम्बंध में केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखकर आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस के उपयोग से जंगलों की सुरक्षा, पेड़ों की कटाई नहीं होने, प्रदूषण और धुएं की समस्या से निजात और आंखों को होने वाले नुकसान से सुरक्षा होगी. साथ ही पर्यावरण स्वच्छता बना रहेगा. इसके साथ ही कटारा ने कहा कि शीघ्र ही केंद्र और राज्य सरकार के सबंधित अधिकारियों तथा कम्पनी से संपर्क कर इस दिशा में तीव्र गति से काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details