राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरों की सेवा का जुनून, पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए दोस्त से उधार लिए 2 लाख रुपये

कुछ लोगों में दूसरों की सेवा का ऐसा जुनून होता है कि वह दूसरों के लिए आदर्श बन जाते हैं. ऐसे ही एक उदाहरण है बांसवाड़ा निवासी नयन राज वकील. इन्होंने अपने दोस्त से 2 लाख रुपये उधार लिए और अब लॉकडाउन में पुलिस की सेवा में लगे हैं.

social worker Nayan Raj, social service in Banswara
पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए दोस्त से उधार लिए 2 लाख रुपये

By

Published : May 19, 2021, 7:02 AM IST

बांसवाड़ा. कोविड -19 महामारी के दौरान कई लोग ऐसे हैं, जो उधार लेकर भी लोगों सेवा करने में जुटे हुए हैं. ऐसे ही है बांसवाड़ा निवासी नयन राज वकील. नयन राज ने विदेश में रहने वाले अपने दोस्त से 2 लाख रुपये उधार लिए हैं और आप लोगों की जन सेवा में लगे हैं. एक दोस्त से रुपए लिए तो दूसरे की गाड़ी उधार में ली है. अब वे अपने खाली समय में पुलिस जवानों व नर्सिंग स्टाफ को पानी, ग्लवस व अन्य सामान देने के लिए सुबह ही निकल जाते हैं.

पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए दोस्त से उधार लिए 2 लाख रुपये

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दौर में सभी को दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसीलिए वह ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो लोग सेवा कर रहे हैं, उन्हें कम से कम डीजल और पेट्रोल उपलब्ध करा दें. इससे वे और अधिक मन लगाकर दूसरे लोगों की सेवा कर सकते हैं.

विदेश में नौकरी करने वाले दोस्त से मंगाए 2 लाख

महात्मा गांधी अस्पताल में संविदा पर नौकरी करने वाले नयन राज ने बताया उनके दिल में हमेशा सेवा का जज्बा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले तो उन्होंने घरवालों व बांसवाड़ा के ही कुछ दोस्तों से रुपए उधार मांगे. ऐसे में कोई भी उन्हें बड़ी रकम देने के लिए तैयार नहीं हुआ. इस पर उन्होंने विदेश में रह रहे अपने दोस्त से अपने दिल की बात कही तो दोस्त ने उन्हें 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

डीजल पेट्रोल के लिए चाहिए मदद

नयन राज ने बताया कि वे यूं तो रोज सेवा में निकलते हैं, पर उन्हें डीजल और पेट्रोल का खर्च बहुत भारी पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार या अन्य कोई एजेंसी उन्हें डीजल पेट्रोल उपलब्ध कराएं तो वे जिले भर में घूम-घूम कर फ्रंटलाइन वर्कर और पुलिस जवानों की सेवा करना चाहते हैं.

अपनी जेब के पैसे खर्च करके तो लोग अक्सर समाज सेवा करते हैं, पर उधार में 2 लाख रुपये लेकर सेवा करने वाले लोग विरले ही होते हैं. ऐसे लोगों का निश्चित रूप से स्वागत और सम्मान होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details