राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवनिया में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस - राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बांसवाड़ा के घाटोल में सोमवार को सवनिया के राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. मतदाता दिवस की थीम मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता रही.

बांसवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें, Ghatol latest hindi news
सवनिया में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By

Published : Jan 25, 2021, 11:02 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).सवनिया के राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रमनलाल बुनकर ने की. मतदाता दिवस की थीम मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता रही.

इसमें महिला, विशेष योग्यजन आदिवासी समुदाय, बेघर परिवार, के नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीकृत करवाने की शपथ दिलवाई गई. कार्यक्रम में बीएलओ मोहनलाल बुनकर ने फार्म नंबर 6,7, 8 क के बारे में जानकारी दी. नवीन मतदाताओं को एपिक प्रोसेस के बारे में बताया. संस्था प्रधान ने नवीन मतदाताओं का स्वागत कर निर्भीक निडर होकर मतदान करने की बात कही. अंत में सभी को मजबूत लोकतंत्र की शपथ दिलाई गई.

ई-मित्र आपके द्वार शिविर का आयोजन

घाटोल. बड़ी पडाल व डुंगरिया में प्रशासन, सेव द चिल्ड्रन व वाग्धरा संस्थान के तत्वावधान में ई-मित्र आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ. ग्राम पंचायत डुंगरिया में शिविर में सरपंच दिनेश कुमार निनामा ने ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पुर्ण रुप से covid-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिविर का लाभ लें.

पढ़ें-कौन थे राजा बांसिया भील, जंगल के बीच कैसे बसाया गया बांसवाड़ा ? जानें रोचक इतिहास

कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण सेंटर का शुभारंभ

घाटोल. उपखंड के सेनावासा पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण सेंटर का शुभारंभ हुआ. पहले दिन 101 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया. डॉ शाहनवाज ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सभी पीएचसी स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी आदि को टीका लगाया गया. सबसे पहले चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित रावत को टीका लगाया गया. डॉ अंकित रावत ने आमजन से अफवाह की और ध्यान नही देकर आमजन को टीकाकरण में सहयोग देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details