बांसवाड़ा. युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पलक वर्मा संगठन की समीक्षात्मक बैठक लेने के लिए शुक्रवार को बांसवाड़ा पहुंची. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने पार्टी में युवा नेताओं की उपेक्षा के आरोप को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में उपजा राजनीतिक घटनाक्रम युवा और वरिष्ठ नेताओं का मामला नहीं था. पार्टी अध्यक्ष पद के लिए गैर गांधीवादी परिवार पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.
एक सवाल पर राजस्थान की सह प्रभारी डॉ. वर्मा ने कहा कि युवा वर्ग हमेशा से पार्टी से जुड़ा रहा है और देश में सबसे ज्यादा युवा नेता कांग्रेस ने ही दिए हैं. लेकिन स्कोर विपरीत तरीके से रखा जा रहा है. संगठन से पहले से युवा जुड़ते रहे हैं और हम देश की जनता तक वास्तविक स्थिति पहुंचाने का काम करते रहेंगे. युवा वर्ग की उपेक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवा हमेशा से हमारे साथ थे और रहेंगे.