बांसवाड़ा.डिजिटल युग के दौर में जहां सोशल मीडिया पर प्रचार के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं वहीं भाजपा ने चुनाव प्रचार के हर फॉर्मेट में महारथ हासिल कर ली है. भाजपा के चुनाव प्रचार में अब तक आपने टोपी, स्टीकर्स और पंफलेट आदि ही देखे होंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं के पास अब आपको केसरिया रंग में नमो बैग भी दिखाई देंगे.
पार्टी शहर से लेकर गांव तक कार्यकर्ताओं को केसरिया और कमल के रंग में रंगना चाहती है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं को बैग बांटे जा रहे हैं. यह कार्यकर्ता भाजपा के बूथ स्तर पर जाने वाले लोगों अर्थात वॉलंटियर्स के लिए तैयार किए गए हैं. इनका वितरण शुरू कर दिया गया है.
VIDEO: भाजपा के चुनावी प्रचार में अब नमो बैग भी इस प्रकार के बेग देख कर कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित हैं. बैग वितरण के लिए लोकसभा क्षेत्रों में वॉलिंटियर्स की मीटिंग के रखी जा रही है जिनमें ख़ास दिशा निर्देश देते हुए उन्हें बैग के साथ भूत केंद्रों पर जाने को कहा जा रहा है. बैग में मोदी सरकार की विभिन्न जन हितार्थ योजनाओं संबंधी प्रचार प्रसार की सामग्री रखी जाएगी.
कार्यकर्ता जहां भी जाएंगे बैग उनके साथ रहेगा ताकि जनता ने भी पार्टी के प्रति अलग क्रेज बन सके वहीं कार्यकर्ता को भी अपने कर्तव्यों का एहसास रहे. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री मुकेश रावत ने बताया कि बांसवाड़ा में करीब 425 से अधिक बैग आए हैं जिन्हें मंगलवार को बैठक के दौरान प्रचार सामग्री सहित वॉलिंटियर्स को प्रदान किए गए. इसका एकमात्र उद्देश्य जनता के बीच कार्यकर्ता की एक अलग पहचान कायम करना है.