राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सराहनीयः घायलों की मदद के लिए आगे आया मुस्लिम समाज, महज 24 घंटों में इलाज के लिए जमा किए करीब 3 लाख रुपए - बांसवाड़ा मुस्लिम समाज खबर

बांसवाड़ा में पृथ्वी गंज इलाके के मुस्लिम समाज ने एक अनोखी पहल की है. अंजुमन संस्था की अगुआई में सोमवार को मुस्लिम समाज ने छज्जा गिरने से घायल हुए लोगों की मदद के लिए सिर्फ 24 घंटों में 3 लाख रुपए की राशी जमा कर ली.

मुस्लिम समाज ने की घायलों की मदद, muslim community helped the injured
मुस्लिम समाज ने की घायलों की मदद

By

Published : Dec 16, 2019, 10:49 PM IST

बांसवाड़ा. बीते दिन पृथ्वी गंज में बिल्डिंग का छज्जा गिरने से कुछ लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद घायलों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए, उनकी मदद के लिए मुस्लिम समाज ने आगे आकर महज 24 घंटों में तीन लाख रुपए की राशी एकत्रित कर ली.

बता दें कि सोमवार को घटना का विडियो फुटेज सामने आया है. जिसमें पूरी घटना को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं हादसे का यह विडियो सामने स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी के जरिए मिला. इस हादसे में सड़क पर चल रही बारात में शामिल तीन लोग भी घायल हो गए.

ईटीवी भारत की ओर से जुटाए गए फुटेज के अनुसार घटना से पहले रास्ते से बारात निकल रही थी. जिसमें बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. साथ ही आसपास बसे लोग भी बारात देखने अपनी छतों पर और घर के बाहर पहुंचे थे. अचानक तेज आवाज के साथ सड़क किनारे स्थित बब्बन भाई के मकान का छज्जा भरभराकर सड़क पर जा गिरा.

छज्जा गिरने की घटना का विडियो फुटेज सामने आया

पढ़ें: जोधपुरः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 545 नवारक्षकों ने ली देश की रक्षा की शपथ

वहीं छज्जे के साथ ही उस पर मौजूद महिलाएं और बच्चे भी नीचे गिर गए. साथ ही नीचे खड़े लोग और कुछ बाराती भी छज्जे के नीचे आने से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार छज्जा गिरने वाला मकान बब्बन भाई का था. जिसमें बब्बन भाई और उनके पिता कि मृत्यु के बाद दोनों सास-बहू अपने बच्चों के साथ रहती हैं. ये दोनों ही औरतें जैसे-तैसे अपना घर चला रहीं हैं. खर्चा चलाने के लिए इन्होंने अपने मकान के आगे का हिस्सा निकट संबंधी नत्थे खां को किराए पर दे रखा है. वहीं नत्थे खां की आर्थिक स्थिति भी कमजोर बताई जा रही है.

बता दें कि हादसे में नत्थे खां के परिवार से चार लोग जख्मी हो गए. जिनमें से उनकी पत्नी और बच्चे आसिफ की हालत गंभीर बताई गई है. साथ ही छज्जे पर खड़ी बालिका तन्नू और एक अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद घायलों के परिवारों की हालत देखते हुए मुस्लिम समुदाय उनकी मदद को आगे आया.

पढ़ें: भाजपा विधायक का विवादित बयान, राहुल गांधी और अशोक गहलोत को बताया आतंकवादी समर्थक

गौरतलब है कि अंजुमन संस्था के आह्वान पर कल रात को ही करीब सवा लाख रुपए से अधिक की सहयोग राशि एकत्र हो गई. जो सोमवार को करीब तीन लाख के पार हो गई. यह संस्था इन लोगों की मदद के लिए आगे आई, और हर संभव सहयोग की बात कही है. संस्था के सदर शोएब खान उर्फ विक्की भाई ने बताया कि घायल लोगों के परिवारों की आर्थिक हालत देखते हुए समुदाय का हर शख्स अपनी क्षमता के अनुसार मदद कर रहा है. इसके बाद में भी अगर और राशि की जरूरत होती है तो संस्था द्वारा सीधे अस्पताल को राशि भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details