राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में पुजारी की गोली मारकर हत्या, 20 साल से कर रहे थे मंदिर की सेवा - काल भैरव मंदिर

Murder of Temple Priest, राजस्थान के बांसवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. अपराधियों ने मंदिर के पट बंद कर घर लौट रहे पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

Murder of Temple Priest
अस्पलात में जुटी लोगों की भीड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 9:43 AM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान में बांसवाड़ा शहर के सदर थाने से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित काल भैरव मंदिर के पुजारी की गोली मारकर तीन लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. इस दौरान पुजारी के बेटे ने अपराधियों का पीछा भी किया था.

एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच की है. डेड बॉडी को रात्रि में ही महात्मा गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जाना मेड़ी गांव में शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे बाद काल भैरव मंदिर के पुजारी रणछोड़ पुत्र राम जी मंदिर बंद करने गए थे. अन्य दिनों की भांति उन्होंने मंदिर का कपाट बंद किया और घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और उनको गोली मार दी.

पढ़ें :Dholpur Crime : संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की मौत, सड़क किनारे मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा व अन्य लोग दौड़े और बदमाशों का पीछा किया. पुजारी का छोटा बेटा कृष्ण ने कुछ दूरी तक दौड़ा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग गए. ऐसे में तत्काल उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे.

20 साल से कर रहे थे मंदिर की सेवा : परिजनों ने बताया कि रणछोड़ डिंडोर 2004 से काल भैरव मंदिर की सेवा कर रहे हैं. यह मंदिर आसपास के क्षेत्रों के लोगों की आस्था का केंद्र है. पुजारी के परिवार में उनकी पत्नी लाली के अलावा तीन बेटे और 18 वर्ष की बेटी अस्मिता हैं.

जमीन विवाद में हो सकती है हत्या : परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उनके परिचित के साथ उनका एक जमीन विवाद चल रहा है. संभव है कि उनके द्वारा ही हत्या कराई गई हो या की गई हो. वहीं, पुलिस भी अब इसी एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों से ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र में पुलिस की ग्रस्त नहीं हो रही है, इसलिए आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details