बांसवाड़ा.जिले में नागरिकता संशोधन कानून सहित कई मामलों में विपक्ष के जबरदस्त विरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हरकत में ला दिया है. खासकर युवा पीढ़ी को अपने पाले में लाने के लिए सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर विशेष मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जा रही है. तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत गुरुवार को पृथ्वी क्लब में की गई. जिसमें केंद्र के साथ-साथ राजस्थान सरकार के कामकाज को भी लोगों के समक्ष रखा जा रहा है.
मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा ने रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव थे. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को केंद्र सरकार के पिछले छह माह के कामकाज से अवगत कराना है. साथ ही इसमें आयुष्मान भारत स्किल डेवलपमेंट एग्रीकल्चर महिला एवं बाल और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इसके अलावा तीन तलाक, नागरिकता संशोधन कानून सहित केंद्र सरकार द्वारा अब तक किए गए निर्णय के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे कि किस प्रकार योजना का फायदा उठाया जा सकता है.
बता दें कि प्रदर्शनी के साथ ही मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जा रही है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद कटारा ने मोदी सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई, विभिन्न योजनाओं के साथ तीन तलाक राम मंदिर और नागरिकता संशोधन कानून सहित आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में महिला बाल विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा कॉलेज और स्कूल की बालिकाएं भी मौजूद थी.
पढ़ेंः जयपुर शहर भाजपा को 2 जिला इकाई बनाने का प्रस्ताव अटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद थे प्रस्ताव से
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को झांकी के रूप में प्रदर्शित किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उदयपुर के सहायक निदेशक आर एल मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है. वहीं 3 दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में विभिन्न अधिकारी क्रमवार अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.