डूंगरपुर-बांसवाड़ाः सांसद कनकमल कटारा ने मंगलवार को संसद में सरकार का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित किया और कहा कि आज़ादी के संघर्ष में वागड़ के प्रमुख संत गोविंद गुरु के साथ हज़ारो आदिवासी भक्तों ने अंग्रेजो का सामना करते हुए अपना बलिदान दिया था. जलियाँवाला से भी बड़े इस हत्याकांड में करीब डेढ हजार से ज्यादा गुरुभक्तो ने अपना बलिदान दिया था. अत: इस महत्वपूर्ण स्थल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर इसका समुचित तरीके से विकास करवाया जाना चाहिए.
वहीं इस अवसर पर कटारा ने ठेठ वागड़ी अंदाज़ में गोविंद गुरु का लोकप्रिय गीत “ भूरेटिया...” गाकर पूरे सदन का मनमोह लिया और लोकसभा स्पीकर ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे पूरा गाने को कहा. बता दें कि राजस्थान के दक्षिणी भाग में डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में स्थित मानगढ़ धाम लाखों आदिवासियों की आस्था का केंद्र है.