राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दें : कनकमल कटारा - राजस्थान हिन्दी न्युज

डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान वागड़ के ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की पूरज़ोर तरीके से मांग उठाई.

Banswara hindi news rajasthan hindi news dungarpur banswara hindi news

By

Published : Aug 7, 2019, 3:22 AM IST

डूंगरपुर-बांसवाड़ाः सांसद कनकमल कटारा ने मंगलवार को संसद में सरकार का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित किया और कहा कि आज़ादी के संघर्ष में वागड़ के प्रमुख संत गोविंद गुरु के साथ हज़ारो आदिवासी भक्तों ने अंग्रेजो का सामना करते हुए अपना बलिदान दिया था. जलियाँवाला से भी बड़े इस हत्याकांड में करीब डेढ हजार से ज्यादा गुरुभक्तो ने अपना बलिदान दिया था. अत: इस महत्वपूर्ण स्थल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर इसका समुचित तरीके से विकास करवाया जाना चाहिए.

सरकार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दें : कनकमल कटारा

वहीं इस अवसर पर कटारा ने ठेठ वागड़ी अंदाज़ में गोविंद गुरु का लोकप्रिय गीत “ भूरेटिया...” गाकर पूरे सदन का मनमोह लिया और लोकसभा स्पीकर ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे पूरा गाने को कहा. बता दें कि राजस्थान के दक्षिणी भाग में डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में स्थित मानगढ़ धाम लाखों आदिवासियों की आस्था का केंद्र है.

पढ़ेः स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए कारगर है आयुर्वेदिक काढ़ा, इसे बनाने और सेवन करने का यह है तरीका

सांसद कनकमल कटारा ने यह भी कहां की राजस्थान सरकार और गुजरात सरकार ने मानगढ़ धाम के विकास के लिए बेहतरीन प्रयास किए है. यहां मध्य प्रदेश और गुजरात सहित आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में आदिवासी लोग पहुंचते हैं. इसे राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देकर आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details