बांसवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत बांसवाड़ा में सांसद कनकमल कटारा अंबे माता मंदिर में दर्शनों के साथ पदयात्रा पर निकले हैं. इस दौरान मां के जयकारों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे.
यात्रा के अंतर्गत बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में सांसद कटारा करीब 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इस दौरान रास्ते में आने वाले गांवों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन के साथ केंद्र सरकार की कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने की कार्रवाई के साथ विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. पहले दिन पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकली, जिसका विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.