राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवी मां के पूजन के साथ बांसवाड़ा में सांसद कटारा निकले पदयात्रा पर - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद कनकमल कटारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा पर निकले हैं. उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मां के जयकारों के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. यात्रा के अंतर्गत सांसद करीब 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news

By

Published : Oct 2, 2019, 1:51 PM IST

बांसवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत बांसवाड़ा में सांसद कनकमल कटारा अंबे माता मंदिर में दर्शनों के साथ पदयात्रा पर निकले हैं. इस दौरान मां के जयकारों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे.

बांसवाड़ा में सांसद कटारा निकले पदयात्रा पर

यात्रा के अंतर्गत बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में सांसद कटारा करीब 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इस दौरान रास्ते में आने वाले गांवों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन के साथ केंद्र सरकार की कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने की कार्रवाई के साथ विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. पहले दिन पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकली, जिसका विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

पढ़ेंः जयपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने बचाई यात्री की जान

इस दौरान पूर्व मंत्री भवानी जोशी, भाजपा नेता ओम पालीवाल सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ रहे. सांसद कटारा ने बताया कि प्रतिदिन 5 से लेकर 10 किलोमीटर तक पदयात्रा की जाएगी. सत्य क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा की प्लानिंग तैयार की जा रही है. वहीं नवरात्रि के बाद विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details