राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजब: घर से पालतू चूहा चोरी, थाने पहुंचा युवक...पुलिस भी हैरान, FIR दर्ज - Rajasthan hindi news

बांसवाड़ा में एक युवक ने घर से चूहा चोरी होने का मामला दर्ज (Mouse theft in banswara) कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक चोरी का ऐसा अनोखा मामला पहली बार थाने में आया है.

Mouse theft in banswara
Mouse theft in banswara

By

Published : Oct 2, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:23 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के पाडला वडखिया गांव में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. मामला भी ऐसा की पीड़ित की शिकायत सुनकर पुलिस कर्मी भी हैरान हो गए. जी हां, गांव का व्यक्ति रविवार को अपना पालतू चूहा चोरी होने का मामला लेकर पुलिस थाने (Mouse theft in banswara) पहुंच गया. उसने शिकायत करते हुए बताया कि साहब मेरा पालतू चूहा चोरी हो गया है. पुलिस ने कई बार शिकायतकर्ता को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन उसने चूहा चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज (Mouse theft FIR registered) कराई.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मंगू (62) पुत्र उज्ज्वला वर्ष निवासी बड़खिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में बताया गया है कि घटना 28 सितंबर रात्रि में करीब 2:00 बजे की है. मैंने अपने घर पर एक कांटे वाला चूहा पाला हुआ था जिसका वजन करीब 700 ग्राम था. पीड़ित का आरोप है कि रात में उसके भाई का लड़का सुरेश पुत्र मोगा और मोहित पुत्र देवदास के साथ ही अरविंद पुत्र बलिया घर से चूहा चुरा ले गए हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पढ़ें.राजसमंद में चोरी हुई भैंसे चित्तौड़गढ़ में मिलीं, मामले की जांच जारी

सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में तीनों आरोपी युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसमें सुरेश, मोहित और अरविंद को आरोपी बताया गया है. उन्होंने बताया कि उनके थाने में इस प्रकार चोरी का यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि जब मामला चोरी का है तो हमारा काम रिपोर्ट दर्ज कर जांच करना और घटना का खुलासा करना है. इस मामले में भी जल्द आरोपियों तक पहुंचेंगे.

पढ़ें.जयपुर: चोरों ने पैट शॉप में की चोरी, डॉग फूड तक ले गए...CCTV कैमरे में कैद हुआ घटना का वीडियो

चोरी तो चोरी है...
जब पीड़ित परिवार मंगू पुत्र जीवला से बात की गई तो उसने कहा कि वह चूहा उसका पालतू था और पूरा घर उसे प्यार से रखता था. यदि मेरे भतीजे को चूहा चाहिए था तो मुझसे मांग कर ले जाते उन्हें इस तरह चुरा कर रात में नहीं ले जाना चाहिए था. वह भी रात में 2:00 बजे यह तो चोरी ही हुई.

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details