राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डरः बांसवाड़ा में मां और दो बेटों की निर्मम हत्या, पति फरार - बांसवाड़ा की खबर

बांसवाड़ा में गुरुवार को ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. राती तलाई क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बेटों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद से ही महिला का पति गायब है. पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू कर दी है.

बांसवाड़ा में ट्रिपल मर्डर, Triple murder in banswara
मां और उसके दो बेटों की निर्मम हत्या

By

Published : Oct 22, 2020, 12:44 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के राती तलाई क्षेत्र में क्षेत्र में गुरुवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. एक महिला और उसके दो मासूम बेटों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. हैरानी की बात ये है कि घटना के बाद से मृतका का पति गायब है. ऐसे में शक की सुई पति पर ही जा रही है.

मां और उसके दो बेटों की निर्मम हत्या

फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. गुरुवार करीब 11 बजे शिव मंदिर के पास यह वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि यह परिवार मूल रूप से धौलपुर का रहने वाला है और यहां किराए के मकान में रहा है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंःमर गई मानवताः मारपीट में गर्भपात, 2 दिन तक भ्रूण को सीने से लगाए अस्पताल और पुलिस से गुहार लगाती रही मां

एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मकान को सीज कर दिया है. जानकारी के अनुसार तीनों की ही हत्या गला रेत कर हत्या की गई है. पति घर पर नहीं मिला ऐसे में प्रारंभिक तौर पर पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details