बांसवाड़ा. मस्का बड़ा गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर पिलाने के बाद खुद भी जहर पी लिया. घटना की जानकारी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई. इस पर महिला और उसके बच्चों को कसारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया. वहां से डुगरा के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद यहां से भी एमजी एच बांसवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ेंःनातरा की चाहत में पति बन गया वहशी, जमीन ने उगला राज...
इलाज के दौरान महिला की करीब 7 साल की बेटी को मृत घोषित कर दिया गया. महिला का बांसवाड़ा में उपचार जारी है और उसके दोनों बेटों को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टर मांगीलाल वसुनिया ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला जिसका नाम काली है और उसके पति का नाम सुखलाल है. वह 27 मई से लापता थी. इस मामले में 1 जून को कुशलगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
इसके बाद मंगलवार सुबह पता चला कि यह महिला ने मस्का बड़ा गांव में जहर खाकर जान देने की कोशिश की है और उसने अपने तीनों बच्चों को भी जहर दे दिया है. इसके बाद से ही तमाम परिजन महिला को उपचार कराने के लिए अलग-अलग अस्पतालों में लेकर जा चुके हैं.
एक बेटी और एक बेटे का उपचार जारी