राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 75वीं जयंती में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे बांसवाड़ा से कार्यकर्ता - बांसवाड़ा कांग्रेस

बांसवाड़ा से 500 से अधिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जयंती समारोह के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली जाएंगे.

बांसवाड़ा से राजीव गांधी के जयंती समारोह में भाग लेंगे 500 से अधिक कार्यकर्ता

By

Published : Aug 19, 2019, 4:24 PM IST

बांसवाड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जयंती समारोह के तहत नई दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में बांसवाड़ा से 500 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रत्येक ब्लॉक से नई दिल्ली के लिए एक बस रवाना होगी.

राजीव गांधी की 75वीं जयंती में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने सम्मेलन को अति महत्वपूर्ण बताते हुए पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मंगलवार को आवश्यक बताया. इसके लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक बस ले जाने का फैसला सुनाया. क्योंकि बांसवाड़ा काफी सुदूर है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी को एक-एक बस से ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में जाने का लक्ष्य आवंटित किया.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : तावी नदी पर फंसे दो लोग, वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बैठक रखी गई. बैठक में प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी जिला संगठन मंत्री नटवर तेली, महासचिव नवाब फौजदार, शैलेंद्र बोहरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदेश सचिव त्रिवेदी के अनुसार बैठक के निर्णय के अनुसार कार्यकर्ताओं पर जाने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details