राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अपहरण कर महिला से दुष्कर्म, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Rajasthan

प्रदेश में महिलाओं का साथ हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. जिसके बाद पीड़िता ने कुशलगढ़ थाने में 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

विवाहित के साथ दुष्कर्म, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 4, 2019, 6:38 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की एक विवाहित का अपहरण कर पांच आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़िता ने पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बुधवार शाम को कुशलगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2018 की राखी के बाद वो सूरत (गुजरात) में मजदूरी करने के लिए गई थी. उस वक्त पीड़िता का पति किसी प्रकरण में कुशलगढ़ जेल में बंदी था. जिससे मिलने के लिए वो कुशलगढ़ गई थी. कुशलगढ़ जेल में अपने पति से मिलकर वापस बस स्टैंड जाने लगी तो रास्ते में महिला को आरोपियों ने जबरन मारपीट करके ट्रैक्टर से गांव हाण्डी गमना ले जाकर अगवा कर लिया. जहां उसे बन्दी बनाकर रखा.

विवाहित के साथ दुष्कर्म, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यहीं नहीं आरोपियों ने किसी अज्ञात मकान पर बन्द रखा और अभियुक्त मिथुन गरासिया ने पाड़िता का कई महीनों तक हैवानियत की. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने तक की धमकी दी. पीड़िता के पति ने बताया कि वह जब जेल में बंदी था. उस समय मेरी पत्नि मुझसे मिलने पहुंची मेरी पत्नी का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया हैं.

पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मिथुन गरासिया, मुकेश गरासिया, धुलजी गरासिया निवासी हाण्डी गमन थाना सल्लोपाट, बाला भील, विनू निवासी खेड़ा थाना सल्लोपाट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की. वहीं पीड़िता का बांसवाड़ा मेडिकल बोर्ड द्वारा मेड़ीकल करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details