कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की एक विवाहित का अपहरण कर पांच आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़िता ने पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बुधवार शाम को कुशलगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2018 की राखी के बाद वो सूरत (गुजरात) में मजदूरी करने के लिए गई थी. उस वक्त पीड़िता का पति किसी प्रकरण में कुशलगढ़ जेल में बंदी था. जिससे मिलने के लिए वो कुशलगढ़ गई थी. कुशलगढ़ जेल में अपने पति से मिलकर वापस बस स्टैंड जाने लगी तो रास्ते में महिला को आरोपियों ने जबरन मारपीट करके ट्रैक्टर से गांव हाण्डी गमना ले जाकर अगवा कर लिया. जहां उसे बन्दी बनाकर रखा.