बांसवाड़ा. शहर के ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग ने रविवार रात्रि को अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया है. मामले का पता चलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. नाबालिग के परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. मृत बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.
कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद खराड़ी ने बताया कि नाबालिग बांसवाड़ा शहर की एक वाटिका में काम करने के लिए जाती थी. यहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग के परिजनों ने अस्पताल में बेटी के बजाय मां के नाम की स्लिप कटवाई और उसी के नाम के तमाम कागज भी बनवा लिए. जब नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म दिया और पुलिस कार्रवाई शुरू हुई तब पूरी घटना के बारे में पता चला.