बांसवाड़ा.जिले के अरथुना थाना अंतर्गत जोलाना गांव में अज्ञात महिला की ओर से गोबर के ढ़ेर में दफन की गई एक नवजात बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे उदयपुर रेफर किया जा सकता है. फिलहाल अच्छी खबर यह है कि बालिका की माता के संबंध में कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं. इसकी अरथुना पुलिस को जानकारी भेजी गई है.
जानकारी के अनुसार नवजात सिर्फ 48 घंटे की है, जिसे महात्मा गांधी चिकित्सालय की स्पेशल न्यू बॉर्न यूनिट में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. संक्रमण के कारण चिकित्सक भी अभी उसके स्वास्थ्य में सुधार के संबंध में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. अगले 24 घंटे उसके लिए महत्वपूर्ण माने गए हैं.
पढ़ें- बांसवाड़ा में महुआ शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, चार गिरफ्तार
इस बीच बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष हरीश त्रिवेदी हॉस्पिटल पहुंचे और बालिका के उपचार की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल बालिका की स्थिति को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. संक्रमण के अलावा उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. अगले कुछ समय में स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की स्थिति में उसे उदयपुर रेफर करने का निर्णय किया जा सकता है.