राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Banswara: नाले में बहा किशोर, 12 घंटे बाद मिली डेड बॉडी - Accident in Banswara

सज्जनगढ़ क्षेत्र के राठ धनराज गांव में मंगलवार शाम को एक 14 वर्षीय किशोर नाले में (minor drown in a drain) बह गया. सूचना जब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो 12 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ.

A boy died after drowning in drain
A boy died after drowning in drain

By

Published : Jul 6, 2022, 3:01 PM IST

बांसवाड़ा.जिले मेंसज्जनगढ़ क्षेत्र के राठ धनराज गांव में मंगलवार शाम को पिता के सामने ही उसका 14 वर्षीय बेटा नाले में बह गया. लगभग 12 घंटे की सर्च अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर की डेड बॉडी को नाले से निकाला. पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर (minor drown in a drain) परिजनों को सौंप दिया है.

कुशलगढ़ डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण नालों का बहाव भी तेज हो गया है. उन्होने बताया कि मंगलवार को किसान दिनेश अपने खेतों से लौटते समय नाले को क्रॉस कर रहा था. दिनेश के साथ उसका 14 वर्षीय बेटा चंदू भी था. इस बीच अचानक से चंदू नाले के तेज बहाव में बहने लगा. दिनेश कुछ कर पाता इससे पहले ही चंदू नाले के तेज बहाव में गुम हो गया. देर रात तक उसकी तलाश की जाता रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

पढ़ें. दोस्तों के साथ तैरने का अभ्यास कर रहे 5 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत, अलवर के रामगढ़ में बंद पड़ी खान में हादसा

सुबह एसडीआरएफ की टीम ने डेड बॉडी निकाली:सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि रात 9:00 बजे ग्रामीणों ने उन्हें घटना की जानकारी दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू किया. सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जिसके बाद टीम ने पूरे नाले की तलाशी ली तो घटनास्थल से 200 मीटर आगे नाले में चंदू का शव (14 year old died in Sajjangarh ) मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details