बांसवाड़ा.जिले मेंसज्जनगढ़ क्षेत्र के राठ धनराज गांव में मंगलवार शाम को पिता के सामने ही उसका 14 वर्षीय बेटा नाले में बह गया. लगभग 12 घंटे की सर्च अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर की डेड बॉडी को नाले से निकाला. पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर (minor drown in a drain) परिजनों को सौंप दिया है.
कुशलगढ़ डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण नालों का बहाव भी तेज हो गया है. उन्होने बताया कि मंगलवार को किसान दिनेश अपने खेतों से लौटते समय नाले को क्रॉस कर रहा था. दिनेश के साथ उसका 14 वर्षीय बेटा चंदू भी था. इस बीच अचानक से चंदू नाले के तेज बहाव में बहने लगा. दिनेश कुछ कर पाता इससे पहले ही चंदू नाले के तेज बहाव में गुम हो गया. देर रात तक उसकी तलाश की जाता रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.