राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टैंपो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी घायल - लोहारिया बांसवाड़ा खबर

बांसवाड़ा के लोहारिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक ऑटो की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार व्यक्ति की पत्नी घटना में गंभीर घायल हो गई. जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है.

minor auto driver hits a bike, banswara accident, बांसवाड़ा खबर

By

Published : Oct 8, 2019, 8:05 AM IST

बांसवाड़ा. जिले केलोहारिया थाना क्षेत्र के भूदानपुरा सुंदनी में सोमवार रात बाइक सवार दंपति को ऑटो रिक्शा ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. ऑटो रिक्शा चालक नाबालिग बताया जा रहा है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस ने समझाइश कर शव बांसवाड़ा मोर्चरी में भिजवाया.

सड़क हादसे में एक युवक की हो गई मौत, एक घायल

बताया जा रहा है कि मृतक बाइक सवार युवक का नाम अरविंद पुत्र प्रेम डिंडोर है और वो अखेराज का गढ़ा का रहने वाला था. वहीं, उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:सियासी जंग में मर्यादाएं तार-तार, भाजपा की महिला नेता पर अर्चना शर्मा के बिगड़े बोल

मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. गड़ी प्रधान लक्ष्मण डिंडोर, लोहारिया थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू आदि ने लोगों से समझाइश की और शव को महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मृतक अखेराज का घड़ा ग्राम पंचायत रोहिड़ा से सुननी की तरफ जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी. टैंपो चालक नाबालिग बताया जा रहा है जो कि भूदान पुरा निवासी हैं. बताया जाता है दुर्घटना के बाद डेढ़ घंटे तक मौके पर हंगामा होता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details